दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 16 अप्रैल को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया.
आपको बता दें पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया था. 2-1 से टी 20 सीरीज में आगे चल रही पाकिस्तान की टीम इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम को आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी 144 रन पर आलआउट हो गयी.
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जानेमन मलान ने 33 रन, वान डर डू सैन ने 52 रन और क्लासेन ने 9 रन बनाये. पाकिस्तान की तरफ से फहीम अशरफ ने 17 रन देकर तीन विकेट, हसन अली ने 40 रन देकर 3 विकेट और नवाज व अफरीदी ने 1-1 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत खराब रही और रिजवान बिना कोई रन बनाये आउट हो गये.
Mohammad Nawaz have done it for Pakistan. And that loud cheer from the boys in green 🏏 🔥 💚
ODI series in the bag 🏆
T20 series in the bag 🏆
Congratulation Pakistan team 🇵🇰#SAvPAK #SAvsPAK #PAKvSA pic.twitter.com/KvSXRwogvd— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) April 16, 2021
बाबर आजम ने 24 रन और फखर जमान ने 60 रन बनाकर टीम को संभाला. सीरीज के फाइनल टी 20 मैच में पाकिस्तान की टीम ने बीच में लड़खड़ाने के बाद आखिरी ओवर की सेकंड लास्ट गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. नवाज ने 6 जड़कर जीत दिलाई. मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने 4 मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली.