मोहम्मद रिजवान (74*रन) की साहसिक पारी औऱ हसन अली के हरफनमौला प्रदर्शन (2 विकेट, 9*रन)के दम पर अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को एक गेंद शेष रहते हुए पहले टी-20 मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान टी-20 में 100 मैच जीतने वाली विश्व की पहली टीम बन गई है.
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मॉर्कम 51, कार्लसन 50, बीजोन 34 और मलान 24 की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हसन अली ने 28 और मोहम्मद नवाज ने 21 रन देकर 2-2 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 74* रन की पारी खेली. उन्होने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके अलावा फखर जमाँ ने 27 और फहीम अशरफ ने तेजी से 14 गेंदो पर 30 रन बटोरे. अंतिम ओवर में 3 गेंदो पर 9 रन बनाकर हसन अली ने जीत सुनिश्चित कर दी.
पाकिस्तान टी-20 क्रिकेट में 100 मैच जीतने वाली विश्व की पहली टीम बन गई है. पाकिस्तान को 164 टी-20 मैचो में से 100 में जीत और 59 में हार मिली है. बाकी 2 मैच रद्द और 3 टाई रहे. पाकिस्तान के अलावा टी-20 में सबसे ज्यादा जीत (142 मैचों में 88 जीत) भारत के नाम है.
पाकिस्तान की लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत है.