पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फख़र जमान वनडे क्रिकेट में इतिहास रचने से चूक गए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग वनडे (Johannesburg ODI) मैच में वे 193 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह सात रन से फख़र जमान अपने दूसरे वनडे दोहरे शतक से चूक गए. उन्होंने अपनी पारी में 155 गेंद में 18 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 193 रन बनाए और वे रन आउट हुए.

Imageउनके आउट होने से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा वनडे 17 रन से जीत लिया. मेजबान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 341 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम नौ विकेट पर 324 रन ही बना सकी.पाकिस्तान की पारी में फख़र के 193 रन के बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर कप्तान बाबर आजम का रहा जिन्होंने 31 रन बनाए. फखर जमान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा पहले ही कर चुके हैं. फखर जमान को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

आपको बता दें फखर जमान को कॉक के द्वारा बहका कर रन आउट किया गया जिससे लोग काफी खफा हैं. आपको बता दें डीकॉक ने चतुराई दिखाते गेंदबाज की तरफ अंगुली से इस तरह से इशारा किया मानो गेंद नॉन स्ट्राइकर की तरफ जा रही हो. डीकॉक के इशारे को देखकर फख़र जमान धीमे हो गई और बाकी का काम ऐडन मार्करम के कमाल के थ्रो ने कर दिया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *