करण जौहर को भला कौन नहीं जानता। यह हिंदी फिल्मों में अपने बेहतरीन काम की वजह से जाने जाते हैं। यह भारतीय फिल्म डायरेक्टर, निर्माता, स्क्रीन राइटर, अभिनेता और टेलीविजन पर्सनालिटी हैं। करण जौहर एक ऐसे डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हैं, जिनके जिनकी फिल्म में काम करने का हर अभिनेता और अभिनेत्री का सपना होता है। आपको बता दें कि करण जौहर बॉलीवुड इंडस्ट्री के द’बं’ग सुपरस्टार सलमान खान के चहेते हैं।
फिल्म “कुछ कुछ होता है” के अंदर शाहरुख खान ने राहुल का किरदार प्ले किया था और अभिनेत्री काजोल ने अंजली का किरदार निभाया था। इस फिल्म में सलमान खान भी नजर आए थे। सलमान ने अमन का किरदार निभाया था। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि करण जौहर सलमान खान के आगे घुटनों के बल बैठकर फू’ट-फू’ट’क’र रो’ने लगे थे।
वैसे फिल्म “कुछ कुछ होता है” के लिए सभी किरदार निश्चित थे। लेकिन कैमियो के लिए करण जौहर को एक दमदार एक्टर की तलाश थी तो उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान को चुन लिया था। जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो उसमें एक वेडिंग सीन था जिसमें सलमान खान को सूट पहनना था, लेकिन सलमान खान ने करण जौहर को कहा कि मेरे पास एक बेहतरीन आईडिया है। मैं शादी में टॉन जींस और टीशर्ट पहन लूंगा। जब करण जौहर ने सलमान खान की यह बात सुनी तो वह काफी हैरान हो गए थे। उन्हें लगा कि शायद सलमान उनसे मजाक कर रहे हैं। । सलमान की जिद के आगे वह घु’ट’ने के बल बैठकर रो’ने लगे। करण ने कहा कि यह मेरी पहली फिल्म है, प्लीज मेरी पहली फिल्म में ऐसा मत करो और करण फू’ट-फू’ट’क’र रो’ने लगते हैं।
जब सलमान खान ने करण जौहर को ऐसी स्थिति में देखा तो उन्होंने करण से कहा हां हां मैं सूट पहन लूंगा। तू रो मत बस, मैं मा-र दूंगा तुझे, तू रो मत, परेशान मत हो। यह दिलचस्प किस्सा करण जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था।