क्रिकेट के मैदान पर क्रिकेटरों के साथ कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो खेल प्रेमियों की यादों में बस जाती हैं.आज से करीब 60 साल पहले एक ऐसी घटना हुई थी जिसकी काफी चर्चा हुई. भारतीय क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार हुआ था जब एक लड़की मैदान पर जाकर किसी क्रिकेटर को चूमा हो. जी हां अब्बास अली बेग भारत के पहले क्रिकेटर हैं जिन्हें मैदान पर किसी लड़की ने Kiss किया. जवानी के दिनों में अब्बास अली बेग काफी हैंडसम और स्मार्ट क्रिकेटर थे. लड़कियां उनपर जान छिड़कती थीं.
दिसंबर 1959 में रिची बेनो की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई. इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच दिल्ली और कानपुर में खेले जा चुके थे. 1 से 6 जनवरी 1960 को तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला गया. जिस वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा समय में इंटरनेशनल मैच खेले जाते हैं वो ब्रेबोर्न स्टेडियम के 37 साल बाद बना.
ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान जीएस रामचंद ने टॉस जीता और पहले बैटिंग की. भारत ने अपनी पहली पारी में 289 रन बनाए जिसमें नारी कॉन्ट्रैक्टर के 108 और अब्बास अली बेग के 50 रन शामिल थे. इन दोनों के अलावा चंदू बोर्ड ने 26 रन बनाए बाकी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलन डेविडसन और इयान मेकिफ ने 4-4 विकेट लिए.
भारत के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में जोरदार प्रदर्शन किया और और 8 विकेट पर 387 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. कंगारू टीम की ओर से नील हार्वे ने 102 और नॉर्म ओ नील ने 163 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए बापू नादकर्णी ने 6 विकेट लिए जबकि 2 खिलाड़यों को चंदू बोर्डे ने आउट किया. ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर भारत 98 रनों से पीछे था. दूसरी पारी में भारत की शुरुआत ठीक रही और पहले विकेट के लिए पंकज रॉय और नारी कॉन्ट्रैक्टर ने 95 रन जोड़े. मिडिल ऑर्डर में बुधी कुंदरन 2और चंदू बोर्ड 1 रन पर आउट हो गए. 112 रनों पर भारत के 4 विकेट गिर गए. कंगारू टीम हावी थी.
चंदू बोर्ड और बुधी कुंदरन के आउट होने के बाद अब्बास अली बेग और रामनाथ केनी पर मैच बचाने की जिम्मेदारी थी. टेस्ट मैच के चौथे दिन अब्बास अली बेग और रामनाथ केनी ने कमाल कर दिया. बेग ने अपनी पारी के दौरान एलन डेविडसन और इयान मेकिफ को खूब छकाया. दूसरे छोर पर उनका रामनाथ केनी ने भी साथ दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब्बास अली ने दूसरी पारी में 58 और रामनाथ केनी ने 55 रन बनाए थे. इन दोनों बल्लेबाजों के चलते भारत ये टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा.
टेस्ट मैच के आखिरी दिन जब अब्बास अली बेग आउट होने के बाद पवेलियन लौट रहे थे तो उस दौरान फ्रॉक पहने एक लड़की मैदान के अंदर पहुंची. वह तुरंत अब्बास अली के पास गई और उन्हें किस करना शुरू कर दिया. इस दौरान विजय मर्चेंट कमेंट्री कर रहे थे. जब लड़की अब्बास अली को किस कर रही थी तो उस दौरान विजय मर्चेंट ये गिनती लगा रहे थे कि लड़की ने कितनी बार किस किया. उस लड़की ने अब्बास अली बेग को 1,2,3,4,5,6,7 बार नहीं 13 बार लगातार किस किया था. इसके बाद विजय मर्चेंट ने कहा था कि जब हम शतक लगाते थे तब लड़कियां कहां चली गई थीं.
टीम इंडिया में सिलेक्ट होने से पहले अब्बास अली बेग इंग्लैंड में क्रिकेट खेलते थे. वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और समरसेट के लिए खेल. इसके अलावा वह हैदराबाद के लिए भी खेले. अब्बास अली बेग का टेस्ट में सफल नहीं रहे. उन्होंने 10 टेस्ट मैच खेले जिनमें 1 शतक और 2 अर्धशतक सहित 428 रन बनाए. वहीं 235 प्रथम श्रेणी मैचों में उनके बल्ले से 12367 रन निकले. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 21 शतक और 64 अर्धशतक लगाए.