क्रिकेट के मैदान पर क्रिकेटरों के साथ कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो खेल प्रेमियों की यादों में बस जाती हैं.आज से करीब 60 साल पहले एक ऐसी घटना हुई थी जिसकी काफी चर्चा हुई. भारतीय क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार हुआ था जब एक लड़की मैदान पर जाकर किसी क्रिकेटर को चूमा हो. जी हां अब्बास अली बेग भारत के पहले क्रिकेटर हैं जिन्हें मैदान पर किसी लड़की ने Kiss किया. जवानी के दिनों में अब्बास अली बेग काफी हैंडसम और स्मार्ट क्रिकेटर थे. लड़कियां उनपर जान छिड़कती थीं.India's first cricketer who was kissed by a girl in a live match , name is very shocking - Tezz Buzz English | DailyHunt
दिसंबर 1959 में रिची बेनो की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई. इस टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच दिल्ली और कानपुर में खेले जा चुके थे. 1 से 6 जनवरी 1960 को तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला गया. जिस वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा समय में इंटरनेशनल मैच खेले जाते हैं वो ब्रेबोर्न स्टेडियम के 37 साल बाद बना.Abbas Ali Baig - Alchetron, The Free Social Encyclopedia
ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान जीएस रामचंद ने टॉस जीता और पहले बैटिंग की. भारत ने अपनी पहली पारी में 289 रन बनाए जिसमें नारी कॉन्ट्रैक्टर के 108 और अब्बास अली बेग के 50 रन शामिल थे. इन दोनों के अलावा चंदू बोर्ड ने 26 रन बनाए बाकी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलन डेविडसन और इयान मेकिफ ने 4-4 विकेट लिए.25 Abbas Ali Baig Photos and Premium High Res Pictures - Getty Images
भारत के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में जोरदार प्रदर्शन किया और और 8 विकेट पर 387 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. कंगारू टीम की ओर से नील हार्वे ने 102 और नॉर्म ओ नील ने 163 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए बापू नादकर्णी ने 6 विकेट लिए जबकि 2 खिलाड़यों को चंदू बोर्डे ने आउट किया. ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर भारत 98 रनों से पीछे था. दूसरी पारी में भारत की शुरुआत ठीक रही और पहले विकेट के लिए पंकज रॉय और नारी कॉन्ट्रैक्टर ने 95 रन जोड़े. मिडिल ऑर्डर में बुधी कुंदरन 2और चंदू बोर्ड 1 रन पर आउट हो गए. 112 रनों पर भारत के 4 विकेट गिर गए. कंगारू टीम हावी थी.When the girl kissed this Indian cricketer in the ground, know who was he - Sports Big News
चंदू बोर्ड और बुधी कुंदरन के आउट होने के बाद अब्बास अली बेग और रामनाथ केनी पर मैच बचाने की जिम्मेदारी थी. टेस्ट मैच के चौथे दिन अब्बास अली बेग और रामनाथ केनी ने कमाल कर दिया. बेग ने अपनी पारी के दौरान एलन डेविडसन और इयान मेकिफ को खूब छकाया. दूसरे छोर पर उनका रामनाथ केनी ने भी साथ दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब्बास अली ने दूसरी पारी में 58 और रामनाथ केनी ने 55 रन बनाए थे. इन दोनों बल्लेबाजों के चलते भारत ये टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा.Stop playing around with captains - Sportstar
टेस्ट मैच के आखिरी दिन जब अब्बास अली बेग आउट होने के बाद पवेलियन लौट रहे थे तो उस दौरान फ्रॉक पहने एक लड़की मैदान के अंदर पहुंची. वह तुरंत अब्बास अली के पास गई और उन्हें किस करना शुरू कर दिया. इस दौरान विजय मर्चेंट कमेंट्री कर रहे थे. जब लड़की अब्बास अली को किस कर रही थी तो उस दौरान विजय मर्चेंट ये गिनती लगा रहे थे कि लड़की ने कितनी बार किस किया. उस लड़की ने अब्बास अली बेग को 1,2,3,4,5,6,7 बार नहीं 13 बार लगातार किस किया था. इसके बाद विजय मर्चेंट ने कहा था कि जब हम शतक लगाते थे तब लड़कियां कहां चली गई थीं.Watch] Saree-clad woman invaded pitch during 1975 India-West Indies Test at Wankhede, tried to kiss Indian batsman - IBTimes India
टीम इंडिया में सिलेक्ट होने से पहले अब्बास अली बेग इंग्लैंड में क्रिकेट खेलते थे. वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और समरसेट के लिए खेल. इसके अलावा वह हैदराबाद के लिए भी खेले. अब्बास अली बेग का टेस्ट में सफल नहीं रहे. उन्होंने 10 टेस्ट मैच खेले जिनमें 1 शतक और 2 अर्धशतक सहित 428 रन बनाए. वहीं 235 प्रथम श्रेणी मैचों में उनके बल्ले से 12367 रन निकले. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 21 शतक और 64 अर्धशतक लगाए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *