करीना कपूर खान और सैफ अली खान(Saif Ali Khan) का बड़ा लाडला तैमूर अली खान(Taimur Ali Khan) इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट स्टार किड्स में से हैं। तैमूर की हर नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। वहीं सैफ-करीना ने अपने दूसरे बेटे का चेहरा अभी तक नहीं दिखाया है। तैमूर से उलट सैफ-करीना ने अपने सेकेंड बेबी को पूरी तरह से लोगों की नज़रों से छिपाकर रखा है। सैफीना का बेटा डेढ़ महीने का हो गया है फिर भी अभी तक उन्होने छोटे बेटे के नाम का खु’ला’सा भी नहीं किया है। लेकिन लगता है कि सैफ-करीना जो नहीं चाहते थे वही ख’ता करीना के पापा रणधीर कपूर कर बैठे हैं।
रणधीर कपूर ने तैमूर के छोटे भाई की तस्वीर ग’ल’ती से अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर दी। दरअसल 5 अप्रैल सोमवार को रणधीर कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर हैंडल पर दो तस्वीरों का एक को’ला’ज शेयर किया था। पहली तस्वीर में तैमूर हैं, तो दूसरी तस्वीर में जो बच्चा मौजूद है उसकी सू’र’त काफी हद तक तैमूर से मिलती जुलती है। रणधीर कपूर ने अपने पोस्ट में कोई कैप्शन तो नहीं लिखा था, लेकिन इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही अंदाज़ा लगाया जाने लगा है कि यह तैमूर के छोटे भाई की तस्वीर है।
हांलाकि तस्वीर के वायरल होते ही रणधीर कपूर अपनी ग’ल’ती को सुधारते हुए उस तस्वीर को जल्द ही डि’ली’ट भी कर दिया, लेकिन तब तक वह तस्वीर सोशल मीडिया पर आ’ग की तरह फैल चुकी थी। तैमूर की तस्वीरों की ही तरह यह तस्वीर भी इंटरनेट सं’से’श’न बन चुकी हैं। करीना के दूसरे बेटे की झलक देखकर हर किसी ने अपनी खुशी ज़ाहिर की ।
बता दें, कि एक ह’फ्ता पहले ही रणधीर कपूर पत्नी बबिता और बेटी करिश्मा के साथ करीना कपूर के घर के बाहर स्पॉ’ट किया गया था।
गौरतलब है, कि करीना कपूर ने 21 फरवरी को सुबह 9 बजे अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। पहले से ही कहा जा रहा था कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तरह सैफ-करीना भी अपने सेकेंड बेबी को मीडिया की नज़रों से दूर रखेंगे। सैफ और करीना इसमें काफी हद तक सफल भी रहें हैं