आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में बाबर आज़म की बादशाहत कायम है.

इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती दो वनडे मैचों में बाबर आज़म का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. हांलकी, तीसरे मुकाबले में उन्होने 158 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी नम्बर 1 की पोजिशन बचा ली. वहीं वेस्टइंडीज के फैबियन एलेन ने तगड़ी छलांग लगाकर टी20 में टॉप 10 की लिस्ट जगह बना ली है.

वनडे रैंकिंग दूसरे नंबर पर भारत के विराट कोहली मौजूद हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर भारत के रोहित शर्मा को जगह मिली है. वनडे रैंकिंग में भारत के दो खिलाड़ी कोहली और रोहित अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं.

कोहली औऱ बाबर की रेटिंग के बीच 16 का अंतर हो गया है. ऐसे में कोहली को दोबार नम्बर 1 की पोजिशन पाना बेहद मुश्किल हो जायेगा. इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है.

पिछले दो वनडे में फ्ल़ॉप होने के बाद ये कयास लगने लगे थे कि बाबर अपना वनडे में टॉप का ताज गंवा देंगे लेकिन तीसरे वनडे में 158 रन बनाकर उन्होने कमाल कर दिखाया. पाकिस्तानी कप्तान बाबर वनडे में सबसे तेज 14 शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने हाशिम अमला के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *