पाकिस्तान की रन मशीन कहे जाने वाले बाबर आज़म इन दिनों शानदार फार्म में चल रहे हैं. हांलही में उन्होने एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के विराट कोहली की बादशाहत को खत्म करके नम्बर 1 का ताज हासिल किया है. वनडे के बाद अब उनकी विराट कोहली के एक और जबरदस्त रिकॉर्ड पर है.Babar Azam Vs Virat Kohli- Comparision Stats,Records,Runs
17 रन बनाते ही बाबर रचेंगे इतिहास
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान जब बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो उनके निशाने पर विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड होगा. यदि बाबर आज़म आज 17 रन बना देते हैं तो वह टी-20 सबसे तेज दो हज़ार रन बनाने के मामले में कोहली को पछाड़ देंगे. कोहली ने 56 पारीयों में अपने 2 हज़ार रन पूरे किए थे. जबकि बाबर 53 मैचों की 51 पारीयों में 1983 रन बना चुके हैं.
SA vs Pak 3rd T20: After toppling Virat Kohli, Pakistan's Babar Azam smashes record-breaking 122 | Cricket News | Zee Newsइससे पहले बाबर आज़म के नाम 26 टी-20 पारीयों में सबसे तेज एक हज़ार रन का भी रिकॉर्ड भी दर्ज था. जिसे इसी पिछले महीने इंग्लैंड के डेविड मलान ने अपनी 24वीं पारी में तोड़ दिया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *