तुर्की के फेमस शो अर्तरुल गाजी में हलीमा सुल्तान का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एसरा बिल्गिक ने कई बार पाकिस्तानी फैन्स के प्रति प्यार जताया है और पाकिस्तान जाने के बारे में इच्छा जताई है. हालांकि को-रोना वा’यरस के चलते ऐसा नहीं हो पाया. अब एसरा पाकिस्तानी कंपनियों के साथ काम करने जा रही हैं. इस बात का ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया पर किया. इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनके भाई अली बिल्गिक की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
पाकिस्तान में एसरा बिल्गिक का शो अर्तरुल गाजी और हलीमा सुल्तान का उनका किरदार दोनों ही बेहद फेमस हैं. ऐसे में एसरा भी पाकिस्तान और वहां के फैन्स के लिए कुछ करना चाहती हैं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखते हुए इस बारे में बताया.
उन्होंने लिखा- मेरे ऑ’फिसियल मैनेजर और इकलौते प्र’तिनिधि Duygu Durukan Cici हैं. किसी भी को’लैबो’रेशन, आईडिया और पा’र्टनरशिप के लिए आप उन्हें कॉन्टेक्ट करें. मुझे तु’र्की से बाहर किसी कंपनी के साथ काम करने में दिक्कत नहीं है.
इससे पहले एसरा बिल्गिक ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो जल्द ही पाकिस्तान के बड़े ब्रांड्स के साथ काम करने जा रही हैं. उन्होंने कहा था- हम इस सबके खत्म होने के बाद मिलेंगे, जब मैं पा’किस्तानी ब्रां’ड्स के साथ काम करूंगी.
उन्होंने आगे कहा- मैं ये बात पहली बार किसी को बता रही हूं कि मैं पाकिस्तान के तीन बड़े ब्रां’ड्स के साथ काम करने जा रही हूं. इन तीनों ब्रां’ड्स को बेहद प्यार किया जाता है. इस बात का एलान प्रे’स में भी होने वाला है.
पाकिस्तान की जनता को एसरा बिल्गिक का काम जितना पसंद आता है उतना ही वो एसरा की आ’लो’चना करने में भी कमी नहीं छोड़ते. दर्शकों ने एसरा को हलीमा के किरदार में भी अपना लिया है. ऐसे में उनका मॉडर्न अंदाज उन्हें बिलकुल पसंद नहीं आता.