हम अक्सर सुनते है दुनिया में एक ही शक्ल के 7 चेहरे होते है.लेकिन ये कभी आपस में मिलते नहीं है.यह चेहरे अपने डुप्लीकेट कॉपी से काफी मिलते जुलते होते है. इनकी बनावट और सरचना में अंतर करना काफी मुश्किल होता है.बॉलीवुड की कई बड़े स्टार्स की फिल्मों में ये कॉन्सेप्ट देखने को मिला है.मूवी में हीरो के डबल रोल या हमशक्ल को दिखाया जाता है.अभिनेताओं द्वारा दोहरी भूमिका निभाई जाती है.जिससे आम जन जीवन इन बातो पर विश्वास कर लेते है.टीवी सीरियलों में आने वाले कॉमेडी शो में

सेलिब्रेटी एक्टर्स की आवाज़ का डुप्लीकेट नकल करने वाले भी होते है.आपको बता दे एक ऐसा शो भी था जिसमे अभिनेताओं का आवाज़ नकल की जाती थी.यह बात हैरान करने वाली है.आज आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्ले’न कॉपी की अभिनेत्रिया के बारे में बताएंगे.जिनके चेहरे की बनावट में माइनर सा अंतर है.इस सूची में कई बड़े अभिनेत्रिया शामिल है.चलिए देखते है सूची में कई बड़े अभिनेत्रिया शामिल है.चलिए देखते है इस सूची को–

#ट्विंकल खन्ना और रवीना टंडन–
दोनो अभिनेत्रिया बॉलीवुड में काफी फैमस है.आप दोनो की चेहरे की बनाबट गोर से देखते है तो सिमिलारिटी दिखेगी.दोनो के फोटो आप देख सकते है एक नजर में दोनो एक समान लगती है.उनके चेहरे के कट और चीकबोंस में समनता देखने को मिलती है.

आप पहली नजर में दोनो अभिनेत्रियों में कन्फ्यूज्ड हो जाएगी.लेकिन अच्छे से नोटिस करेगे तो आप अन्तर कर पाएंगे.दोनो अभिनेत्रियों मे एक सम्बन्ध भी है.चोकिए मत कोई ब्लड रिलेशन नहीं है.ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार की पत्नी है तो रवीना टंडन अक्षय कुमार की 90 के दशक में
एक्स गर्ल फ्रेड है.रवीना टंडन ने अक्षय कुमार के साथ कई हिट फिल्मे दी है.उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था.रवीना टंडन ने बॉलीवुड में ट्विंकल खन्ना से ज्यादा सफल अभिनेत्री है.

#कटरीना कैफ और जरीन खान–
बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों मे शुमार है दोनो.दोनो ने अपने करियर की शुरुआत में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का सहारा लिया और स्थापित किया.सुर्खियों में जब आया कि सलमान खान की वीर फिल्म की अभिनेत्री जरीन खान कटरीना कैफ की तरह दिखती है.

फिल्म वीर का पूरा शूटिंग उनके चहरे पर बनाया गया था.लेकिन आप जानते है क्या जरीन खान शारीरिक रूप से कटरीना कैफ से बिल्कुल अलग है.वो दिखने में काफी हॉट और खूबसूरत दिखती है.दोनो मे इतना समिलिर्टी है कि आप पहली नजर में अन्तर नहीं कर पायेंगे.

#ऐश्वर्या राय बच्चन और स्नेह उल्लाल–
दोनो की कद काठी और चेहरे की बनाबट बिल्कुल सम्मान है.सलमान खा की फिल्म लकी ने एक खबर जा शीर्षक था कि ऐश्वर्या राय बच्चन और स्नेह उल्लाल जुड़वा बहने है.दोनो अभिनेत्रियों के होठ और चेहरे का रंग रूप अलग है लेकिन जबड़ा,आंखे, चीकबोंस आदि सम्मान लगते है.

दोनो अभिनेत्रियों मे खास संबंध नहीं है लेकिन एक कनेक्शन है कि दोनों अभिनेत्री का सलमान खान के साथ मिलता जुलता नाम है.ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान का प्यार सबको मालूम है.

#रीना रॉय और सोनाक्षी सिन्हा–
बॉलीवुड के शुरुआती दौर की सफल अभिनेत्री रीना रॉय और नई सदी की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा में दोनो मे काफी समानता है.दोनो मे एक सम्बन्ध है.सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा है वहीं एक दौर में रीना रॉय और उनके बीच रिश्ते को सभी मीडिया रिपोर्टों में जगह मिली थी.
यह बात सबको अचंभित करती है.एक अफवाह ने सबकी हैरान कर दिया था कि सोनाक्षी सिन्हा रीना रॉय की बेटी है.इसलिए दोनो में काफी समानता है.

#श्री देवी और दिव्या भारती–
बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार श्री देवी थी.जिन्होने अपनी खूबसूरती के दम पर कई हिट फिल्मों में काम किया.उनके चहरे के स्माइल और क्यूटनेस पर सब फिदा थे.दिव्य भर्ती बॉलीवुड के एक तू’फा’न की तरह आई.उन्होंने बॉलीवुड में हिट फिल्मों की जड़ी लगा दी थी.लेकिन उनके अचानक दुनिया से चले जाने से एक र’ह’स्य बन गई.वह 5वी मंजिल से नीचे गिर कर अपनी जीवन लीला समाप्त हो गई.श्री देवी की आ’क’स्मि’क दुनिया से चले जाने पर हजारों सवाल खड़े कर दिए थे.दोनो अभिनेत्री के चहरे पर कई समानता है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *