बि,ग बॉ,स में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वालीं अर्शी खान के साथ हाल ही में ए,य,र,पो,र्ट पर कुछ ऐसा हो गया कि एक्ट्रेस घ,बरा गईं. दरअसल अर्शी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह ए,य,रपो,र्ट पर नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स आता है और अर्शी से सेल्फी क्लिक करवाने की रि,क्वेस्ट करता है.

अर्शी खान के साथ सेल्फी लेने आया था फैन फिर सबके सामने कर दिया एक्ट्रेस को Kiss, वीडियो Viralअर्शी भी मान जाती हैं और सेल्फी क्लिक करती हैं लेकिन सेल्फी क्लिक करने के बाद वह शख्स अर्शी का हाथ पकड़ता है और उनके हाथ पर कि,स कर देता है. अर्शी शख्स की इस हरकत से घ,बरा जाती हैं और फिर पीछे चली जाती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अर्शी उस वक्त यकीन ही नहीं कर पा रही थीं उनके साथ हुआ क्या. अर्शी के इस वीडियो को मीडिया फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है. अर्शी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आएंगी.

बिग बॉस 11' फेम अर्शी खान ने राजनीती से लिया इस्तीफा - दा इंडियन वायरअर्शी ने बि,ग बॉ,स 14 में एंट्री लेने से पहले इस प्रोजेक्ट का काम शुरू कर लिया था लेकिन फिर बि,ग बॉ,स शो में जाने की वजह से उन्हें बीच में छोड़ना पड़ा था फिर शो से बाहर आने के बाद अर्शी ने वापस काम शुरू किया. ऐसा कहा जा रहा है कि अर्शी की ये वेब सीरीज यं,ग ज,न,रे,शन को काफी पसंद आएगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *