ऐक्ट्रेस गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का शुक्रवार को इंतका’ल हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लंबे वक्त से बीमार थे। उन्हें हॉस्पिटल में ऐडमिट करवाया गया था। बुधवार को गौहर ने इंस्टाग्राम पर पिता की तस्वीरें शेयर की थीं और उनके लिए दुआ मांगी थी। गौहर की दोस्त प्रीति ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर निधन की जानकारी दी।
गौहर की दोस्त प्रीति सिमोस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके जफर अहमद के इंतकाल की खबर दी। उन्होंने लिखा है, मेरे गौहर के पापा, एक ऐसे इंसान जिन्हें मैंने प्यार किया… फख्र के साथ जिए और हमेशा फख्र के साथ याद किए जाएं। प्रीति ने परिवार को हिम्मत और प्यार भी दिया।
View this post on Instagram
गौहर खान की इंस्टाग्राम डीपी पर मोमबत्ती दिखाई दे रही है और स्टोरी पर हॉस्पिटल से एक तस्वीर पोस्ट की है। इसके पहले भी उन्होंने पिता की तस्वीर के साथ कई पोस्ट किए थे। गौहर खान की शादी बीते 25 दिसंबर को इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से हुई है। उनकी शादी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही थी।
गौहर खान के पति जैद ने भी उनकी तस्वीर पोस्ट करके लोगों से दुआ मांगने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था, कृपया मेरे फादर-इन-लॉ को दुआओं में रखें। अल्लाह उन्हें बेहतरीन सेहत दे। आमीन, वह बहुत अच्छे इंसान हैं।