ऐक्ट्रेस गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का शुक्रवार को इंतका’ल हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लंबे वक्त से बीमार थे। उन्हें हॉस्पिटल में ऐडमिट करवाया गया था। बुधवार को गौहर ने इंस्टाग्राम पर पिता की तस्वीरें शेयर की थीं और उनके लिए दुआ मांगी थी। गौहर की दोस्त प्रीति ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर निधन की जानकारी दी।New bride Gauahar Khan wishes her father on his birthday by posting a new picture with the Z's in her life - Times of India
गौहर की दोस्त प्रीति सिमोस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके जफर अहमद के इंतकाल की खबर दी। उन्होंने लिखा है, मेरे गौहर के पापा, एक ऐसे इंसान जिन्हें मैंने प्यार किया… फख्र के साथ जिए और हमेशा फख्र के साथ याद किए जाएं। प्रीति ने परिवार को हिम्मत और प्यार भी दिया।


गौहर खान की इंस्टाग्राम डीपी पर मोमबत्ती दिखाई दे रही है और स्टोरी पर हॉस्पिटल से एक तस्वीर पोस्ट की है। इसके पहले भी उन्होंने पिता की तस्वीर के साथ कई पोस्ट किए थे। गौहर खान की शादी बीते 25 दिसंबर को इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से हुई है। उनकी शादी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही थी।Gauhar Khan Sangeet Ceremony: Father Ismail Darbar sang on the music of Gauhar Khan and Zaid Darbar - Lut Gaya (Video) - Ampinity News | DailyHunt
गौहर खान के पति जैद ने भी उनकी तस्वीर पोस्ट करके लोगों से दुआ मांगने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था, कृपया मेरे फादर-इन-लॉ को दुआओं में रखें। अल्लाह उन्हें बेहतरीन सेहत दे। आमीन, वह बहुत अच्छे इंसान हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *