क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खबर आई है कि पाकिस्तान के क्रिकेटरों को भारत में अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए वीजा मिलेगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स,र,कार से आश्वासन मिलने के बाद यह जानकारी दी। शाह ने शुक्रवार को हुई बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

ICC confirms 24-team European qualifier schedule for 2021 Men's T20 World Cup | The Cricketerयह भी बताया गया कि टी-20 विश्व कप नौ स्थानों पर होगा और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। बीसीसीआई शीर्ष परिषद की शुक्रवार को हुई वर्चुअल बैठक में इस बात की सूचना दी गई है। अन्य स्थानों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, धर्मशाला और लखनऊ शामिल हैं।

India-Pakistan Cricket Series PCB 690 crores loss News Updates | भारत- पाकिस्तान के बीच 12 साल से रिश्ते खराब, मैच नहीं होने से पीसीबी को 690 करोड़ रु. का नुकसान - Dainik Bhaskarपरिषद के एक सदस्य ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वी,जा का मसला हल हो चुका है। अभी हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि फैन्स को आने की अनुमति दी जाएगी या नही। यह समय रहते तय होगा। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने रा,ज,न,यि,क सं,बंधों में त,नाव के कारण लगभग एक दशक से आपस में क्रिकेट नहीं खेला है।

भारत बनाम पाकिस्तान: रोहित और वहाब के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानें अन्य बड़ी टक्करों के बारे में | CricketCountry.com हिन्दीइसके अलावा शीर्ष परिषद ने यह भी फैसला किया गया कि पिछले साल की तरह ही इस बार भी तीन टीमों का महिला टी-20 चैलेंज खेला जाएगा और इसके तुरंत बाद टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। इसमें कहा गया कि लड़कियां इंग्लैंड में पूरी सीरीज खेलेंगी। जब वे लौटेंगी तो वेस्टइंडीज या दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम दोबारा सीरीज के लिए आएगी।

इसके बाद टीम सफेद गेंद की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेगी और फिर न्यूजीलैंड में एक अन्य सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज या फिर ट्राई सीरीज वनडे विश्व कप से पहले होगी। अगर सब कुछ सही रहता है तो अक्टूबर और नवम्बर और क्रिकेट वर्ल्ड कप 20-20 खेला जायेगा.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *