आईपीएल के 14वें संस्करण का तीसरा मैच रविवार को कोलकाता ऩाइट राइडर्स औऱ हैदराबाद सनराइजर्स के बीच चेऩ्नई में खेला गया. इत मुकाबले में नीतिश राणा की ताबड़तोड़ पारी और शाकिब के ऑलरांउडर प्रदर्शन के दम पर केकेआर ने 23 रन से जीत हासिल की.Image
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 187 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज नीतिश राणा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदो पर 9 चौको और 4 छक्को की मदद से 80 रन की पारी खेली.Image
उन्होने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल(15) के साथ 53 और दूसरे विकेट के लिए त्रिपाठी (53) के साथ मिलकर 93 रन की साझेदारी की. त्रिपाठी ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. आखिर में दिनेश कार्तिक ने 9 गेंदो पर 22 रन बनाकर टीम को स्कोर 180 के पार पहुंचा दिया.
सनराइजर्स के लिए राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा उनके हमवतन मोहम्मद नबी ने भी 2 सफलताएं अर्जित कीं. 1-1 विकेट नटराजन और भुवेश्वर को मिला.
लक्ष्य का पीछा करते हुआ सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी. टीम के शीर्ष स्कोरर रहे मनीष पांडे ने 44 गेंदो पर 61* रन बनाए. जॉनी बेयरस्ट्रा ने 40 गेंदो पर 55 रन की पारी खेली. आखिर में अब्दुल समद ने 8 गेंदो पर 2 छक्को का मदद से 19* रन की पारी खेलकर टीम को जीत की एक किरण जरूर दिखाई.केकेआर के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट लिया. उनके अलावा शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल को 1-1 विके मिला.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *