भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है, इसमें नों’क-झों’क और प्यार दोनों ही देखने को मिलती है। बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनकी बहुत खूबसूरत बहनें है लेकिन उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में नहीं बनाया करियर। ये बहनें लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं, इनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है। आइये जानते हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर्स की खूबसूरत बहनों के बारें में।

# 7 सलमान खान
सलमान खान की दो बहनें है। बड़ी बहन का नाम अलवीरा खान और छोटी बहन का नाम अर्पिता खान है। खान खा’न’दा’न से ता’ल्लु’क रखने के बावजूद ये दोनों बहनें हमेशा लाइम लाइट से दूर रहीं है। दोनों बहनें सलमान की बहुत लाड़ली हैं । अलवीरा और अर्पिता दोनों ने ल’व मै’रि’ज की है। अलवीरा ने अतुल अग्निहोत्री से शादी की है, तो वही अर्पिता की बात करें तो इन्होंने एक्टर आयुष शर्मा से ल’व कम अ’रें’ज मै’रि’ज की है। अर्पिता खान एक इंटीरियर डिजाइनर है तो वही अलवीरा खान , फिल्म प्रोड्यूसर और फैशन डिजाइनर है।

# 6 अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार कि बहन अलका भाटिया हैं, जो अक्षय से छोटी हैं। अलका- अक्षय के काफी करीब हैं, दोनों के बीच की बॉण्डिंग भी काफी अच्छी है। अलका ने बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी की है। अलका लाईमलाईट से दूर रहना पसंद करती हैं। वो फिल्म प्रोडक्शन में काम करती हैं और उन्होनें अपने प्रोडक्शन मे फिल्म ‘फगली’ बनाई है।

# 5 ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन हैं, जो ऋतिक से बड़ी है। ऋतिक रोशन अपनी बहन सुनैना रोशन से बहुत प्यार करते हैं। सुनैना अपने पति से अलग हो चुकी हैं। सुनैना एक कैं’स’र स’र्र’वा’इ’वर हैं। सुनैना फिल्म ‘काइट्स’ और ‘क्रेजी 4’ में को-प्रोड्यूसर का काम कर चुकी हैं। सुनैना के पिता जाने माने फिल्म मेकर हैं लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में एक्टिंग के बारे में नहीं सोचा।

# 5 रणवीर सिंह
रणवीर सिंह की बहन रितिका भावनानी है। रितिका रणवीर सिंह की बड़ी बहन हैं। रितिका पेट लवर हैं, साथ ही उन्हें फिल्में देखने और गाने सुनने का काफी शौक है। बहन के साथ रणवीर का रिश्ता कुछ ऐसा है कि वह अपनी मां को बड़ी मां और बहन को छोटी मां कहते हैं। रितिका भी लाइमलाइट से बहुत दूर ही रहती हैं। वो एक बिजनेस वूमन हैं।

# 4 अर्जुन कपूर
इस लिस्ट में अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर का नाम भी शामिल है। अंशुला ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है, लेकिन उनकी बॉलीवुड में कोई दिलचस्पी नहीं है। अंशुला और अर्जुन बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर के बच्चे हैं। अंशुला का अपना बिजनेस है।

# 3 अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) है। इन दोनों के बीच की बांडिंग बेहद स्ट्रां’ग मानी जाती है। वही श्वेता के घर में सभी स्टार्स है जो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन श्वेता लाईमलाईट से दूर रहना पसंद करती है। हालांकि वो कई मौकों पर अपनी फैमिली के साथ किसी पार्टी या किसी स्पेशल मौके पर स्पॉट हो जाती हैं। श्वेता क्लोदिंग लाइन से जुड़ी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपना स्टोर खोला है।

इतनी खूबसूरत थी शाहरुख की बड़ी बहन, लेकिन एक हादसे ने बदल दिया था सबकुछ, खो बैठी थी मानसिक संतुलन | shahrukh khan sister shehnaz lalarukh khan is very beautifull actor vivek# 2 शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह खान यानी कि शाहरुख खान कि एक बड़ी बहन हैं जिनका नाम है शहनाज लालारुख। शहनाज ने शाहरुख का अच्छे और बु’रे वक्त में पूरा साथ दिया है। वही माता-पिता के नि’ध’न के बाद शहनाज काफी डि’प्रे’श’न में चली गई थीं जिसके बाद से वो शाहरुख के साथ ही ‘म’न्न’त’ में ही रहती हैं। शाहरुख तबसे एक भाई की तरह उनकी जिम्मेदारी संभाल रहे है और उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं।

Raksha Bandhan 2020: Ranbir Kapoor- Riddhima Shell Out Major Sibling Goals In Goofy Pictures Posted By

# 1 रणबीर कपूर
रणबीर कपूर की एक बड़ी बहन हैं रिद्धिमा कपूर । ।उन्होंने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन भरत साहनी से शादी की है। वे एक बेटी की मां हैं, जिसका नाम समारा है। रिद्धिमा एक जानी मानी जुलरी डिजाइनर हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *